मंगलवार, 24 अगस्त 2010

रामरसोड़ा शुरू




सिरोही । सिरोही के निकट शिवगंज राजमार्ग पर पावापुरी तीर्थ जीव मैत्री की ओर से मंगलवार को जातरूओं के लिए राम रसोड़ा शुरू किया गया। खंदरा के संत पोमजी महाराज के सान्निध्य में जिला प्रमुख चंदनसिंह देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक हिंगलाजदान बारहठ, अतिरिक्त कलक्टर महिपालसिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष जयश्री राठौड़, पूर्व विधायक तारा भंडारी, राजस्थान जैन संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सुराणा, केन्द्रीय पशुपालन बोर्ड के राज्य प्रभारी बाबूलाल जैन समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। ट्रस्ट के महाप्रबंधक कांति जैन ने समस्त का आभार जताया।

सरूपगंज. निकटवर्ती नवीन भावरी में बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में जातरूओं के लिए हाई-वे पर राम रसोड़ा शुरू किया गया। इस अवसर पर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित व भावरी सरपंच श्रीमती ललितादेवी ने फीता काटकर बाबा रामदेव की पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर भावरी ग्राम पंचायत के शिक्षा समिति अध्यक्ष हमीद कुरैशी, रोहिड़ा सरंपच राजेन्द्र रोहिन, काछोली सरपंच फकीराराम, दिलीपकुमार सोनी और नरसाराम समेत काफी लोग
उपस्थित थे।
सिरोही । सिरोही के निकट शिवगंज राजमार्ग पर पावापुरी तीर्थ जीव मैत्री की ओर से मंगलवार को जातरूओं के लिए राम रसोड़ा शुरू किया गया। खंदरा के संत पोमजी महाराज के सान्निध्य में जिला प्रमुख चंदनसिंह देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक हिंगलाजदान बारहठ, अतिरिक्त कलक्टर महिपालसिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष जयश्री राठौड़, पूर्व विधायक तारा भंडारी, राजस्थान जैन संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सुराणा, केन्द्रीय पशुपालन बोर्ड के राज्य प्रभारी बाबूलाल जैन समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। ट्रस्ट के महाप्रबंधक कांति जैन ने समस्त का आभार जताया।

सरूपगंज. निकटवर्ती नवीन भावरी में बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में जातरूओं के लिए हाई-वे पर राम रसोड़ा शुरू किया गया। इस अवसर पर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित व भावरी सरपंच श्रीमती ललितादेवी ने फीता काटकर बाबा रामदेव की पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर भावरी ग्राम पंचायत के शिक्षा समिति अध्यक्ष हमीद कुरैशी, रोहिड़ा सरंपच राजेन्द्र रोहिन, काछोली सरपंच फकीराराम, दिलीपकुमार सोनी और नरसाराम समेत काफी लोग
उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें