मंगलवार, 24 अगस्त 2010

सिरोही का सामान्य परिचय


"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान" (१) सिरोही का अर्थ है :- सिर + उही = सिर रहे या ना रहे मर्यादा बनी रहे । सिर को अलग कराने वाली तलवार को सिरोही का पर्याय माना है । (२) जनसंख्या :- २०००-२००१ नगर :-३६०० जिले :-११०००० (३) पर्वत :- पश्चिमी भारत की या राजस्थान की सबसे उची चोटी गुरु शिखर है इसकी ऊंचाई ५६५० फिट ऊँची है । राजस्थान का पर्वतीय पर्यटक स्थल आबू पर्वत है जहा सबसे अधिक वर्षा होती है । (4) भाषा :- सिरोही की भाषा मारवाडी और गुजराती मिल कर बनी है इस लिए भाषा का नाम "मरुगुजर" है। (५) तालाब - झील :- जिले की एक मात्र आबूपर्वत पर नक्की झील है तथा ५२ बावडिया भी है मानसरोवर, लाखेराव,कालका जी आदी बड़े तालाब है २४ बाँध भी है । (६) पशु पक्षी :- शेर, चिता, खरगोश , तेंदुआ, साम्भर, हिरन, बघेरा, जगली सूअर, जरख, सेवाली, लोम्बदी, तितर, बटेर आदि है । सिरोही राज महल और उसके आस पास असकर एक शेर का जोड़ा देखा जाता है दिंनाक ०६/०४/१९९९२ को भी यहाँ एक तेंदुआ राज महल के भीतर आया था जो पकड़ा गया और उदैपुर के वन स्चेत्र में भेज दिया गया । (७) खनिज सम्पदा :- देश का सबसे बड़ा तन्तस्तन तथा ग्रेनायत पत्थर का भंडार यहाँ प्राप्त हुआ था । (८) व्यापार :- व्यापार करने वाले व्यापारी दक्षिण की और अहमदाबाद, मुंबई, चन्नई, बेंगलोर, आदि महा नगरो में कारोबार करते है । आबुरोड में इण्डस्ट्रीज एरिया है जंहामार्बल , पत्थर के कारखाने है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें